जबलपुर। चुनाव अधिकारी द्वय दिनेश यादव व जवाहर असाटी ने बताया कि अनाज तिलहन व्यापारी संघ निवाडगंज गल्ला बाजार का 75वां वर्षीय व्यापारिक संघ जिसके पौने तीन सौ सदस्य भाग लेंगे। संघ के नियमानुसार अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के वार्षिक चुनाव आज सुबह 10.30 बजे से कराये जायेंगे।