जबलपुर। आज दिनांक 18 मई केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के जन्मदिवस पर ई-श्रमिक कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिविर संयोजक पं.संदेश त्रिपाठी ने बताया कि जिन क्षेत्रवासियों के आयुष्मान कार्ड एवं ई-श्रमिक कार्ड नहीं बने थे उन्होंने इसका लाभ उठाया एवं बढ़-चढ़कर इस शिविर में हिस्सा लिया एवं अपना कार्ड बनवाया जिसमें पूर्व विधायक राम प्रकाश गर्ग, अनीता मिश्रा, रूपा गुप्ता, गायत्री दुबे, चंदन मल्लाह, राहुल नामदेव, साहिल पटेल एवं समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।