जबलपुर। बुधवार को जिले में आयोजित कोविड टीकाकरण जन महाअभियान के तहत कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-9 स्थित कंट्रोल रूम में लगाये गये। शिविर में विभिन्न विभागों के 270 अधिकारियों और कर्मचारियों व उनके परिवारजनों ने कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाई। शिविर में कोरोना की दोनों वैक्सीन कोवीशील्ड एवं कोवैक्सीन उपलब्ध थी। प्रिकॉशन डोज लगवाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों में से 230 को कोविशील्ड और 40 को कोवैक्सीन की बूस्टर (प्रिकॉशन) डोज लगाई गई। टीकाकरण जन महाअभियान के तहत लगाये गये इस शिविर में उमाशंकर अवस्थी, अनिल मरावी, दीपक अहिरवार, दुर्गेश खातकर और एएनएम कार्यकर्ता प्रियंका बर्मन, रेनू चौधरी व ऑपरेटर नितिन कुशवाहा की भूमिका उल्लेखनीय रही।
administrator, bbp_keymaster