जबलपुर, डेस्क। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत कृषि महाविद्यालय जबलपुर के स्वामी विवेकानंद सभागार में विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे) के छात्र-छात्राओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन व डॉ. धीरेन्द्र खरे के मार्गदर्शन में विवि के समस्त कृषि महाविद्यालय के रावे के विद्यार्थियों हेतू हायब्रिड मोड पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेन्द्र खरे ने कहा कि प्रकृति-मानव-मृदा हेतू कीटनाशकों का सुरक्षित उपयोग अतिमहत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण में अति उपयोगी उन्मुखीकरण कार्यक्रम के आयोजक डॉ. एसबी दास ने बताया कि रावे छात्र, 6 माह तक ग्रामीण परिवेश में कृषकों के साथ रहते हैं। इस दौरान कीटनाशकों का बेहतर उपयोग कैसे करें, ताकि हमारे अन्नदाता कृषक स्वस्थ्य रहे व माटी व फसल उत्पाद भी स्वास्थ्य वर्धक बना रहे।