जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित शाला डब्ल्यूएसईसी हाई स्कूल में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिम मध्य रेल्वे (मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर डिविजन) विवेक शील द्वारा ध्वजारोहण किया गया। महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा गुरमीत कौर, उपाध्यक्षा आभा आनंद, सेक्रेटरी रेणु रंजन, ट्रेजरार राधा गुप्ता, स्कूल इंचार्ज प्रवीणा पांडे व समिति की अन्य सदस्याऐ भी उपस्थिति थी।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति गीत व मनमोहक नृत्य बच्चों द्वारा देश को समर्पित किए गए जिसकी सभी ने सराहना की। कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी ऋषिका बनाफर द्वारा क्रांतिकारियों को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील द्वारा उद्गार व्यक्त किए गए।
इस अवसर पर गत वर्ष कक्षा दसवीं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र और कैश अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। शाला प्राचार्या आशा अवस्थी द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल छात्रा हिमानी व शिक्षिका स्पृहा श्रीवास्तव द्वारा किया गया।