जबलपुर। शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, मेडिकल रोड पहुंचकर दिव्यांग कानूनी सहायता केंद्र के पदाधिकारियों ने हिंदी टाइपिंग मशीन दान की। संस्था प्रमुख अधिवक्ता रवींद्र श्रीवास्तव ने अपने पिता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्व. रमेश प्रसाद श्रीवास्तव की स्मृति में इस प्रकल्प को गति दी।
उन्होंने बताया कि हिंदी टाइपिंग सीखकर दिव्यांग रोजगार हासिल कर सकेंगे। इस दौरान प्रभारी अधीक्षक अनिल परस्ते, आर्यभारती दीक्षित, केके पारीक, पंकजा शुक्ला व इला तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे। दिव्यांग छात्र टाइपिंग मशीन पाकर बेहद खुश हुए।