जबलपुर। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने हाईकोर्ट में अपने मामलों की पैरवी के लिए एडवोकेट नितिन गुप्ता को नियुक्त किया है। इस सिलसिले में विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि एडवोकेट गुप्ता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर के कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं।