जबलपुर: पनागर में शुरू हुई गरबा रास की धूम, टू फेस डांस एकेडमी का शानदार आयोजन

जबलपुर: पनागर में शुरू हुई गरबा रास की धूम, टू फेस डांस एकेडमी का शानदार आयोजन

टू फेस डांस एकेडमी के द्वारा गरबा महोत्सव रास रंग गरबा का आयोजन किया जा रहा है | जिसकी वर्कशॉप 29 सितम्बर तक पनागर स्थित मंगल भवन गार्डन में शाम 5 बजे से 7 बजे तक कराई जाएगी और जिसका आयोजन 30 सितम्बर को मंगल भवन में आयोजित किया जाएगा| गरबा महोत्सव में बहुत सारी फ्री एक्टिविटी वर्कशॉप भी मिलेगी जैसे जुंबा, मेकअप, योगा आदि| साथ ही गरबा महोत्सव में टूफेस डांस एकेडमी में प्रतिभागियों के लिए बहुत सारे सेल्फी जॉन बनाए गए हैं जिसमें प्रतिभागी अपनी फोटो ले सकते हैं साथ ही सेल्फी जॉन से स्पॉन्सर्स का प्रमोटिशन किया जा रहा है|

कोरियोग्राफर : टू फेस डांस एकेडमी के सभी कोरियोग्राफर का कहना है कि अभी तक वे गरबा महोत्सव की तैयारियां पनागर से बाहर करते थे लेकिन इस बार पनागर पनागर के नागरिकों को यह कार्यक्रम का आनंद लेने का बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होगा| क्युकी इससे पहले पनागर में कोई भी विवस्थित गरबा महोत्सव आयोजित नहीं किया गया है |

administrator, bbp_keymaster

Related Articles