(जबलपुर) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि पर भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

(जबलपुर) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि पर भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

जबलपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 5वीं पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर द्वारा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू एवँ वरिष्ठ नेता धीरज पटेरिया की उपस्थिति में शिव पार्क विजय नगर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने इस अवसर पर कहा हम सभी के प्रेरणास्रोत श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने पूरे जीवन में जिस राजनैतिक सुचिता के साथ कार्य किया वह हम सभी के लिए अनुकरणीय है।

वरिष्ठ नेता धीरज पटेरिया ने इस अवसर पर कहा राजनेता, कवि, लेखक, विचारक, ओजस्वी वक्ता होने के साथ साथ अटल जी ऐसे व्यक्तित्व थे भारतीय जनता पार्टी ही नही अपितु देश के तमाम राजनैतिक दलों के नेता अपना मानते थे उनका मत था कि राजनीति में वैचारिक भिन्नता हो सकती है किंतु जब देश की बात आये तो सभी को एक साथ खड़ा होना चाहिए और उनके इसी गुण की वजह से वह सर्वमान्य नेता बने। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम सभी ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए है।

इस अवसर पर व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, पूर्व महामंत्री संदीप जैन, शंकर श्रीवास्तव, संतोष लालवानी, नंदकुमार यादव, चक्रेश नायक, अजय तिवारी जयकुमार जैन, जयराम तिवारी, बबलू जायसवाल, कमलेश नामदेव, विधयेश भापकर, जितेंद्र साहू, राज भटनागर, गुल्लू गुप्ता, श्रीकान्त साहू आदि उपस्थित थे।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles