जबलपुर: बिना बताये मायके जाने पर पत्नि को डंडे से पीटा

जबलपुर: बिना बताये मायके जाने पर पत्नि को डंडे से पीटा

जबलपुर। पनागर क्षेत्रातंर्गत पति को बगैर बताए मायके जाना उस वक्त भारी पड़ गया। जब आक्रोशित पति ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति की तलाश प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने बताया िक बिलगवां निवासी पूजा ठाकुर उम्र 21 वर्ष ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि सोमवार शाम लगभग 7 बजे वह अपने घर पर थी तभी उसका पति लालू ठाकुर घर आया और उसे बिना बताये मायके चले जाने की बात पर से गाली गलौज करने लगा। उसने गालियां देने से मना किया तो पति ने डंडे से हमलाकर सिर में चोट पहॅुचा दी तथा हाथ मुक्कों से मारपीट कर शरीर में चोटें पहुॅचा दी। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles