जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे अपना नामांकन आगामी बुधवार 27 मार्च को दाखिल करेंगे। उनकी नामांकन रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, लोक निर्माण मंत्री के साथ सभी जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे।
लोकसभा संयोजक सदानंद गोडबोले ने बताया भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे की नामांकन रैली 27 मार्च को सुबह 11 बजे शहीद स्मारक गोलबाजार से प्रारंभ होगी जो भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी जहां आशीष दुबे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।