(जबलपुर) मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का सफल आयोजन

(जबलपुर) मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का सफल आयोजन

जबलपुर। आजादी के अमृत महोत्सव और 77वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व श्रीराम एनवायरनमेंट एंड सोशल सर्विस संस्थान ने राजुल परिसर फेज3 सोसाइटी सोसाइटी के साथ मिलकर बिलहरी में ”मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत फलदार पौधों का रोपण किया और साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी को तिरंगा वितरित किया गया।
इस अवसर पर मंजूषा एवं उनके साथ पूरे राजुल परिसर परिवार के टीम एवं श्रीराम एनवायरमेंट सोशल सर्विस संस्था के कोषाध्यक्ष अमित शुक्ला, अमीषी शुक्ला, साधना झा, वीरेंद्र शर्मा, विवेक चौधरी एवं संस्था की अध्यक्ष सिमरन सिंह शुक्ला उपस्थिति रही।
इस मौके पर सभी को आजादी के अमृत महोत्सव के साथ ही मेरी माटी मेरा देश अभियान के उद्देश्य और हर घर तिरंगा की महता को बताया गया और साथ ही सभी से प्रकृति को हरा भरा रखने की अपील भी की गई।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles