जबलपुर। मप्र उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन जबलपुर के सचिव अधिवक्ता परितोष त्रिवेदी ने महिला अधिवक्ता कक्ष में एक वाटर कूलर की सौगात दी। जबकि अधिवक्ता सुशील मिश्रा ने स्वर्ण जयंती भवन में वकीलों को भीषण गर्मी में शीतल जल मुहैया कराने की मंशा से एक वाटर कूलर की सौगात दी। इस दौरान मप्र उच्च न्यायालय बार के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। अधिवक्ता त्रिवेदी व मिश्रा ने बताया कि गर्मी में वकीलों व पक्षकारों को सबसे अधिक शीतल पेयजल की आवश्यकता होती है। उच्च न्यायालय में आने वाले पक्षकारों व वकीलों की संख्या के अनुपात में वर्तमान में उपलब्ध वाटर कूलर कम पड़ रहे थे। इसीलिए समस्या को गंभीरता से लेकर यह सौगात दी गई है। भविष्य में भी अपने स्तर पर जितना बन सकेगा, अधिवक्ता समुदाय व पक्षकारों की सुविधा के लिए योगदान दिया जाएगा। ग्रीष्म अवकाशकालीन अवधि में दी गई, इन सौगातों को लेकर अधिवक्ताओं के बीच दिन भर चर्चा रही। सभी ने अधिवक्ता त्रिवेदी व मिश्रा के योगदान की सराहना की है। इससे पूर्व मप्र उच्च न्यायालय में सीबीआई की ओर से पक्ष रखने केंद्र शासन द्वारा नियुक्त किए गए विशेष अधिवक्ता पंकज दुबे अपनी माता स्व. कुसुम दुबे की स्मृति में जिला अधिवक्ता संघ परिसर में एक वाटर कूलर का उपहार दे चुके हैं।