जबलपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला जिला अस्पताल विक्टोरिया परिसर में प्रारम्भ हुआ। मेले का विधिवत उदघाटन विधायक अशोक रोहाणी, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया और सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी के द्वारा किया गया। स्वास्थ्य मेला में सभी प्रमुख बीमारियों व पैथोलॉजी के स्टॉल लगाए गए थे। जिनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच व इलाज किया गया। स्वास्थ्य मेले में शुक्रवार को 1179 लोगों के स्वस्थ की जांच कर उन्हें उपचार प्रदान किया गया। स्वास्थ्य मेला में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु पृथक से स्टॉल लगाया गया। इस अवसर पर ब्लडबैंक प्रभारी डॉ. अमिता जैन, डीएचओ डॉ. केके वर्मा, डीएमओ डॉ. राकेश पहारिया, आरएमओ डॉ. पंकज ग्रोवर, पीआरओ अजय कुरील सहित सभी स्टाफ उपस्थित थे।