जबलपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के तहत नयागांव स्थित ईवीएम वेयरहाउस में वीवीपेट मशीनों की एक्सप्टेंस टेस्ट प्रोसीजर (एटीपी) की प्रक्रिया चल रही है। वीवीपेट मशीनों की एटीपी के पूर्व जिले में उपयोग की जाने वाली कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट की एटीपी प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा के आगामी निर्वाचन के मद्देनजर जिले को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बेंगलुरु से ईवीएम मशीनें प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की 3 हजार 378 कंट्रोल यूनिट और 3 हजार 844 बैलट यूनिट पूर्ण परीक्षण उपरांत वेयरहाउस में सुरक्षित रखी जा चुकी हैं। प्रशिक्षित टीम द्वारा वर्तमान में वीवीपेट मशीनों की जांच का काम किया रहा है। जिले को कुल प्राप्त 3 हजार 490 वीवीपेट मशीनों में से अभी तक 1 हजार 179 वीवीपेट मशीनों का एटीपी किया जा चुका है। शेष बची 2 हजार 371 वीवीपेट मशीनों की प्रक्रिया प्रगति पर है। गुरुवार को 565 वीवीपेट मशीनों का एटीपी परीक्षण किया गया। समस्त कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट एवं वीवीपेट मशीन एटीपी परीक्षण उपरांत आयोग के यूआरएल पोर्टल पर विधिवत दर्ज की जाती हैं।