जबलपुर: शैक्षणिक व अन्य क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को पदक से सम्मानित किया गया

जबलपुर: शैक्षणिक व अन्य क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को पदक से सम्मानित किया गया

जबलपुर। संभागीय बाल भवन द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बाल कलाकारों को सम्मानित किया गया। सीबीएसई पाठ्यक्रम में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने के लिए के लिए कुमारी उन्नति तिवारी, राजवर्धन पटेल अभिनव पांडे, सेलिना बर्नाड, गर्व, शीतल जैन, कुमारी कल्याणी नेमा, कुमारी पारुल वाघ, शिखा पटेल, कुमारी अदिति पटेल और बाल कवियत्री कुमारी शर्मिष्ठा दास गुप्ता को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles