जबलपुर। नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक तरूण पिथौड़े की अध्यक्षता में शुक्रवार को संभाग स्तरीय मिलर्स व ट्रांसपोटर्स की बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मप्र में मिलिंग चार्जेस अच्छी मिल रही हैं, भुगतान की समस्या को शीघ्र निराकृत किया जायेगा। ट्रांसपोर्ट को लेकर कहा कि इसमें बहुत सुधार की आवश्यकता हैं, टेंडर में जो वादा किया गया है उसे पूरा करें। समय पर राशन पहुंचे, राशन की चोरी न हो, यदि कहीं चोरी करते पकड़े गई तो निश्चित ही कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि जिस दिन अलाटमेंट जारी होते है उसे 72 घंटे के भीतर सप्लाई कर दें। साफ्टवेयर में ट्रकों के नम्बर फीड हो चुके हैं। परिवहन करते समय ट्रकों में पीडीएस दुकान के लिये बैनर भी लगायें।
श्री पिथौडे ने जोर देकर कहा कि हितग्राही की जो व्यवस्था है उसे दुरूस्त करें। लापरवाही न करे, और गड़बडी करने वालों के लायसेंस निरस्त किये जायेगी। इस दौरान मिलर्स व ट्रांसपोटर्स की समस्याओं को सुना और उनके समुचित समाधान करने का आश्वासन भी दिया।