म.प्र. विद्युत महिला मण्डल में फाल्गुन मास पर हुआ आयोजन
जबलपुर। म.प्र. विद्युत महिला मण्डल रामपुर जबलपुर में फाल्गुन मास के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ, इसमें क्लब की सदस्य बहनों ने विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के साथ एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर फूलों की होली खेली। सदस्यों ने फाग गाये और होली गीतों पर जमकर नृत्य किया। क्लब की अध्यक्षता डॉ. श्रीमति अंजना तिवारी ने सभी को फाल्गुन मास की बधाई देते हुये आव्हन किया कि होली के त्यौहार को सद्भाव और प्रेम के साथ मनाये। उन्होने कहा कि आनंद और उल्लास का फाल्गुन मास धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टि से विशिष्ट रखता है। जहॉं यह मास चन्द्र देव की आराधना के लिये सबसे उपयुक्त रहता है, वहीं वैज्ञानिक दृष्टि से मौसम बदलने के कारण आने वाला मौसम मस्ती लेकर आता है जो आनंदमय माहौल पैदा करता है, जिसके मनाये जाने से आपसी रिश्ते भी मजबूत होते है। इस आयोजन में क्लब की अध्यक्षता डॉ. अंजना तिवारी के साथ सहसचिव श्रीमती कविता निगम, श्रीमती ज्योति परवार, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिभा पाणी, श्रीमती सुजाता सिंह एवं क्लब की अन्य सदस्य बहनें उपस्थित थी।