जबलपुर। एमपी ट्रांसको (एम.पी.पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने टीकमगढ़ जिले के ट्रांसमिशन नेटवर्क को सुदृढ़ता प्रदान करते हुए 220 के सबस्टेशन टीकमगढ़ में 5.77 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से 160 एमव्हीए क्षमता का एक अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया है। एमपी ट्रांसको टीकमगढ़ के कार्यपालन अभियंता श्री आर पी कान्यकुब्ज ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से जतारा, दिगोदा, बुढैरा, टीकमगढ़, बड़ा मलहरा एवं पृथ्वीपुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा अब उन्हें उचित गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।
टीकमगढ़ जिले की ट्रांसफारमेशन केपेसिटी में हुई बढ़ोत्तरी
इस ट्रांसफार्मर के प्रारंभ हो जाने से टीकमगढ़ सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर 540 एम व्ही ए की हो गई है। जबकि जिले की कुल ट्रांसफारमेशन केपेसिटी बढ़कर 793 एमव्हीए की हो गई है। जिले में एमपी ट्रांसको अपने 05 अति उच्चदाब सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत ट्रांसमिशन करती है। एमपी ट्रांसको के 416 सबस्टेशनों से होता है प्रदेश में विद्युत ट्रांसमिशन एमपी ट्रांसको प्रदेश में अपने 416 अति उच्चदाब सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत ट्रांसमिशन करती है, जिसमें 400 के व्ही के 14,220 केव्ही के 88 एवं 132 के व्ही के 214 सबस्टेशन क्रियाशील है।
78947 एम व्ही ए हो गई है कुल स्थापित केपेसिटी
एमपी ट्रांसको की कुल स्थापित ट्रांसफारमेशन केपेसिटी बढ़कर अब 78947 एमव्हीए की हो गई है, जिसमें 400 के व्ही की 11195 एम व्ही ए 220 केव्ही साइड 32750 एमव्हीए तथा 132 केव्ही साइड 35002 एमव्हीए शामिल है।