जिला छात्र महासंगम का हुआ आयोजन…
डिंडौरी| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने 75 वर्ष के उपलक्ष में डिंडोरी जिले में जिला छात्र सम्मेलन छात्र समागम का आयोजन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र प्रस्ताव सत्र शोभायात्रा एवं रैली के माध्यम से पूरा किया गया कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में क्रांति जनजाति छात्र देवेंद्र पनिका जी खेत्री छात्रा प्रमुख सुश्री वसुंधरा से डिंडोरी जिला प्रमुख विकास जैन डिंडोरी नगर उद्योगपति रमेश राजपाल डिंडोरी नगर मंत्री शिल्पा बर्मन डिंडोरी भाग संयोजक विवेक कुमार को एवं कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति में डिंडोरी भाजपा के जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत संगठन मंत्री विपिन गुप्ता महाकौशल प्रांत सह मंत्री सिद्धार्थ गोटिया विभाग संयोजिका सुश्री उर्वशी राई पूर्व विधायक दुलीचंद उरेती जी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा नरेंद्र राजपूत अनुराग गुप्ता आदि लोग थे प्रस्ताव सत्र में शिक्षण एवं वर्तमान परिदृश्य के ऊपर से 2 प्रस्ताव पारित किए गए इसके उपरांत शोभायात्रा डिंडोरी नगर में निकाली गई जिसमें लगभग 4000 विद्यार्थियों ने सहभागिता की शोभा यात्रा के अंतिम पड़ाव में खुले मंच का आयोजन किया गया जिसमें कि युवा छात्र नेताओं द्वारा वर्तमान परिदृश्य में मिलने वाले मुद्दों पर अपने विचारों को सभी लोगों के सामने रखा ।
आर्थिक एवं धार्मिक समस्याएं ले रही विकराल रूप…
डिंडोरी जिले के वर्तमान परिदृश्य को मुख्य रूप से सामाजिक शैक्षणिक आर्थिक एवं धार्मिक कट्टरता के विभिन्न आयामों को चिन्हित करके उनके समूल उन्मूलन एवं सीमा बंधन करके विद्यार्थी परिषद डिंडोरी के विकास एवं गरिमा को स्थापित कर सके इस हेतु शिक्षा समाज के सभी क्षेत्रों में ज्वलंत मुद्दों को उठाता है एवं उनके समाधान भी देता है डिंडोरी विकास प्राधिकरण की व्यवस्था होनी चाहिए जल जमीन जंगल एक्ट का जिले में प्रभावी रूप से लागू हो विकृत मानसिकता जिले के कस्बे कस्बे तक लव जिहाद के रूप में फैलती जा रही है जो जिले की बहुत बड़ी समस्या है इसका निदान हो मां नर्मदा के आंचल में बसी धर्म की नगरी डिंडोरी में जिस तरह से धर्मांतरण एक विकराल रूप ले रहा है यह चिंता का विषय है प्रलोभन देकर डरा कर धमकाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित देखकर ऐसे कृत्य को अंजाम देना।
शासकीय विद्यालय एवं महाविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का अभाव…
बंद हो रोजगार का अभाव बुनियादी सुविधाओं में कमी व जनसंख्या वृद्धि पलायन का कारण बनी हुई है महिला एवं पुरुष में समान रूप से पलायन देखने को मिल रहा है इसे गंभीरता से लेते हुए इसके समाधान के लिए कार्य योजना तैयार की जाए जिले भर में शैक्षिक संस्थानों के समीप हो रही नशीली पदार्थों की भरमार युवाओं को एक अलग ही दिशा की ओर ले जा रही है इस पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए डोरी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बात की जाए तो शासन प्रशासन की नजर इस उर्फी की है स्वास्थ्य उपकरणों से लेकर डाक्टरों की कमी तक समस्या ही समस्या है इसका भी निराकरण होना ही चाहिए प्राइवेट विद्यालयों के द्वारा अनावश्यक शुल्क दुकानों से पुस्तकों की खरीदी अभिभावकों पर मानसिक और आर्थिक दबाव बनाता है इसके कड़े नियम बनने चाहिए विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति जिले के द्वारा ही प्रदाय करने की व्यवस्था होने के बाद भी छात्रवृत्ति समय पर ना मिल पाना एक गंभीर समस्या है शासकीय विद्यालय में विद्यार्थियों को जो पुस्तकें दी जाती हैं उसकी बहुत ज्यादा कमी दिखती है वह दर आवासीय विद्यालय की स्थिति को सुधार न एक आवश्यक कदम होगा क्योंकि उस अनेकों विद्यार्थी बड़े बड़े पद पर गए हैं
कृषि आधारित विषयों यह आवश्यकता….
डिंडोरी जिला कृषि आधारित जनजाति बहुल जिला है यहां पर प्रतिभावान छात्रों की लिए कृषि कोर्स भी प्रारंभ होने चाहिए कृषि खेल संगीत एवं कंप्यूटर विषय को सभी महाविद्यालयों में जोड़ना और सुविधा उपलब्ध कराना जिससे छात्रों में कौशल विकास हो सके प्रत्येक विकास खंड के महाविद्यालयों में छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।