डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जिले के स्कूल परिसर में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों की 298 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें खेल-खेल में शिक्षा संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रारंभिक चरण संपन्न हुआ। प्रत्येक माह के प्रथम पांच दिवस यह प्रशिक्षण माह अक्टूबर 2023 तक संचालित किया जाएगा। इस तरह नई शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से नर्सरी कक्षा के बच्चों को प्रदान की जाती है। जिससे बच्चों की प्राथमिक शिक्षा को मजबूती मिलती है। वर्तमान में उक्त प्रशिक्षण 9 बैच के माध्यम से समस्त परियोजना क्षेत्र में संचालित है। प्रशिक्षण का दूसरा चरण 1 सितंबर से 5 सितंबर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार से तृतीय चरण 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर आयोजित होगा। प्रशिक्षण में बेहतर शिक्षण सामग्री एवं ऑनलाइन व्यवस्थाएं की गई हैं। जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने का एक अनोखा तरीका प्राप्त हो सके।
Previous Article(डिंडौरी) समनापुर टीआई के द्वारा पत्रकार पर झूठा मामला दर्ज करने के लगे आरोप:—पत्रकारों ने ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच कराने की रखी मांग….
Next Article(जबलपुर) दृष्टिहीनों की बेबस नजरें ,देख रही नए भवन का स्वप्न ?