डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। अमरपुर। जनपद पंचायत अमरपुर में आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशियों को हराकर चौथी बार जनपद क्षेत्र क्रमांक 08 में कांग्रेस नेत्री व पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मालती तिवारी कब्जा जमाने में सफल हुई है। जीत के प्रमाण पत्र लेने के बाद कार्यकर्ताओं ने अमरपुर कस्बा में डीजे के धुन में धिरकते हुए आतिशबाज़ी कर विजय जुलूस रैली निकाली। नवनिर्वाचित जनपद पंचायत सदस्य मालती तिवारी ने बताया कि ‘यह उनकी नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं की जीत हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘उपाध्यक्ष पद पर बैठने के साथ ही स्थानीय विकास का मुद्दा प्रमुख रहेगा साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर विकास के मुद्दों पर चर्चा कर काम को आगे बढ़ाएंगे’।