डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| डिंडौरी जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिकरीपिपरी में एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकरी लगते ही गांव समेत आसपास के क्षेत्र में मातम छा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना के ग्राम टिकरी पिपरी के रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिक ने परिजनों से नाराज होकर आत्महत्या कर ली है। उक्त घटना की जांच कर रहे प्रधान आरक्षक दिलीप झारिया ने बताया कि ग्राम घर से लगभग आधा – एक किलीमीटर की दूरी पर आम के पेड़ पर फांसी से लटकी हुई शव मिली है। वह किसी बात को लेकर नाराज थी और सोमवार को शाम के समय घर से निकली थी,लेकिन वह दोबारा घर नही लौटी। वहीं बताया गया कि नाबालिग अभी नाराज है,तो किसी के यहां रूकी होगी,सुबह वापस आ जाएगी, लेकिन सुबह घर वापस लौटने के बजाए उनके घर से कुछ दूरी पर जंगल में नाबालिक की शव फांसी से झूलती मिली है। घटना की जानकारी परिजनों के द्वारा शाहपुर थाना में दी गई। जिसके बाद शव को पीएम कर परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया है। फिलहाल शाहपुर पुलिस मामले की विवेचना की जा रही है।