ग्रामीणों ने की सीईओ के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर रोक लगाने की मांग….
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जिले के जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम पंचायत केवलारी के ग्रामीणों ने सरपंच एवं सचिव पर मनमानी पूर्वक फर्जी तरीके से शासकीय राशि को आहरण करने का आरोप लगाते हुए सीईओ से शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की मांग किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच एवं सचिव के द्वारा बगैर ग्राम सभा के सहमति एवं पेसा एक्ट का उलंघन करते हुए मनमानी पूर्वक विकास कार्य की राशि को मनमानी आहरण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरपंच मीरा बाई एवं सचिव कमला बघेल के द्वारा शपथ ग्रहण के बाद से आज दिनाॅक तक सामान्य सभा की बैठक नही लगाई गई है। साथ ही पंचो के बगैर सहमति के फर्जी तरीके से प्रस्ताव बनाकर पंचायत की खाता से राशि आहरण कर लिया गया है। ग्रामीणों ने सीईओ से शिकायत कर उक्त मामले की जांच कर सरपंच एवं सचिव के विरूध्द कार्रवाई एवं सरपंच सचिव द्वारा मनमानी पूर्वक आहरण की जा रही राशि पर रोक लगाने की मांग किया गया है।