Contents
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन। जिले के अमरपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरी में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा डिंडौरी के 40 लाख रू. से अमृत सरोवर तालाब निर्माण कराया गया है जो गर्मी से पहले सूख गया है। बता दे कि सूखे अमृत सरोवर तालाब में हुए भ्रष्टाचार के संबंध सवाल उठाने को लेकर जनपद सदस्य कृष्णकुमारी बरोतिया और मेंट रोशनी खम्परिया के बीच तू-तू ,मैं -मैं होने का मामला सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत रमपुरी मेंट रोशनी खम्परिया ने जनपद सदस्य कृष्ण कुमारी बरोतिया पर गाली-गलौज कर अभद्रता करने के लगाए आरोप लगा डिंडौरी कोतवाली थाना में शिकायत कर मामले की जांच कराकर जनपद सदस्य कृष्णकुमारी बरोतिया के विरूध्द कार्रवाई करने की मांग की है।ये रहा पूरा मामलाः-बता दे कि ग्राम पंचायत रमपुरी के मेंटो ने अमृत सरोवर तालाब निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की वजह से लाखों रू. के लागत से बने तालाब में पानी न होने में सवाल उठाने पर जनपद सदस्य कृष्णकुमारी बरोतिया पर मेंटो ने गाली-गलौज और अभद्रता करने के आरोप लगा डिंडौरी कोतवाली थाना पहुचं शिकायत कर जनपद सदस्य के विरूध्द कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी को दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत रमपुरी में लाखों की लागत से निर्माण अमृत सरोवर तालाब सूख गया है। निर्माणकार्य में हुए भ्रष्टाचार पर मेंट रोशनी खम्परिया के द्वारा सोशल मिडिया प्लेट फार्म व्हाट्सएप में सवाल उठाया गया तो जनपद सदस्य कृष्णकुमारी बरोतिया के द्वारा स्टापडैम कार्य चलने के दौरान निर्माण स्थल में जाकर मजदूरों के सामने मेंट रोशनी खम्परिया को फोन कर गंदी-गंदी गाली-गलौज कर अभद्रता किया गया।शिकायत करने आए मेंट रोशनी खम्परिया ने बताया कि जनपद सदस्य कृष्णकुमारी बरोतिया के द्वारा गंदी-गंदी गाली-गलौज कर धमकी दे रही है कि मैं तुम्हें छोडूंगी नहीं, तू दो कोडी के मेंट मेरे से बात करते हो कहकर अपषब्दों का प्रयोग किया गया, जिसकी पूरी काॅल रिर्काडिंग भी मेरे द्वारा किया गया है। मेंट रोशनी खम्परिया ने कहा जनपद सदस्य कृष्णकुमारी बरोतिया के द्वारा दी गई धमकी मैं बहुत डरी हुई हूं। शिकायत करने आए मेंट रोशनी खम्परिया, प्रिती बर्मन, देवांति धूमकेती,दिलीप यादव,राजाराम बर्मन, सुरेष वनवासी,ज्ञान चंद नंदा, लख्खू बर्मन, छवि नंदा, सावंत नंदा उक्त मामले की जांच कराकर जनपद सदस्य कृष्ण कुमारी बरोतिया के विरूध्द कार्रवाई करने की मांग की है।इनका कहना है”उक्त मामले में मेरे द्वारा ग्राम पंचायत रमपुरी मेटों को किसी प्रकार की कोई धमकी नहीं दिया गया है।कृष्ण कुमारी बरोतिया,जनपद पंचायत सदस्य अमरपुर जिला डिंडौरी।