Reading:(डिंडौरी अतिरिक्त कक्षाएँ एवं उपचारात्मक शिक्षण हेतु छात्रों के लिए स्कूलों में दोपहर 12:30 बजे तक मध्यान्ह भोजन टिफिन बाक्स उपल्ब्ध करने आदेश किया जारी…
(डिंडौरी अतिरिक्त कक्षाएँ एवं उपचारात्मक शिक्षण हेतु छात्रों के लिए स्कूलों में दोपहर 12:30 बजे तक मध्यान्ह भोजन टिफिन बाक्स उपल्ब्ध करने आदेश किया जारी…
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह ने जिले के अतिरिक्त कक्षाएँ एवं उपचारात्मक शिक्षण हेतु छात्र/छात्राओ के लिए विद्यालयो में मध्यान्ह भोजन दोपहर 12:30 बजे तक टिफिन बाक्स में उपल्ब्ध करने के आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि जनजातीय कार्य विभाग/ शिक्षा विभाग द्वारा संचालित बालक/बालिका छात्रावासों में रहकर दूर सुदूर ग्रामों के बच्चें जिले के हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में अध्ययनरत हैं।
वहीं बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक है, परीक्षा के मददेनजर विद्यार्थियों की अतिरिक्त कक्षाएं एवं उपचारात्मक शिक्षण कक्षाएँ विद्यालयों में प्रातः 09:00 बजे से संचालित की जा रही है, जिससे दोपहर का भोजन छात्र/छात्राओं को समय से नही मिल पाता है। जिले के समस्त जनजातीय कार्य विभाग/ शिक्षा विभाग द्वारा संचालित छात्रावास अधीक्षक/अधीक्षिकाओं को आदेशित किया जाता है कि वे जिन विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाएँ एवं उपचारात्मक शिक्षण हेतु छात्र/छात्राए उपस्थित हो रहे हैं, उन विद्यालयो में दोपहर का भोजन (मध्यान्ह भोजन) दोपहर 12:30 बजे तक टिफिन बाक्स में तैयार विद्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।