डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने जनपद पंचायत अमरपुर के मतदान केन्द्र छपरी, किसलपुरी, रमपुरी और बहेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदान दलों के लिए भोजन, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, प्रकाश तथा विश्राम के लिए समुचित व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अमरपुर हिम्मत सिंह भवेदी, जिला योजना अधिकारी ओ.पी.सिरसे सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।