◆जनपद बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत मझियाखार का मामला:-
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| ग्राम पंचायत मझियाखार जनपद पंचायत बजाग के अंतर्गत ग्राम संगम टोला में ग्राम पंचायत स्तर से सीसी रोड ना बनवाने के कारण बारिश के दिनों में ग्रामवासी एवं राहगीर कीचड़ भरे रास्ता में चलने मजबूर हैं। जहां पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी अमृत और उत्सव मना रहा है, तो ग्राम पंचायत में कई बार प्रस्ताव देने के बाद भी सचिव सरपंच इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और ग्राम संगम टोला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ , भी ग्राम संगम टोला निवासी को नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदारों की लापरवाही से गांव पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। ग्राम पंचायत स्तर से विगत 10 सालों से ग्राम वासियों को एवं ग्राम के गरीब परिवार एवं युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है जिससे युवा परेशान हो रहे हैं। सरकार की हर योजना से ग्राम संगम टोला के ग्राम वासी वंचित हैं। संगम टोला के ग्रामीणों ने शासन एवं प्रशासन से संगम टोला तक रोड निर्माण कराए जाने एवं संगम टोला निवासी को शासन द्वारा चलाए जा रहे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग की है। ताकि ग्राम संगम टोला के ग्रामीणों का भी विकास हो सके।
Contents
◆जनपद बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत मझियाखार का मामला:-डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| ग्राम पंचायत मझियाखार जनपद पंचायत बजाग के अंतर्गत ग्राम संगम टोला में ग्राम पंचायत स्तर से सीसी रोड ना बनवाने के कारण बारिश के दिनों में ग्रामवासी एवं राहगीर कीचड़ भरे रास्ता में चलने मजबूर हैं। जहां पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी अमृत और उत्सव मना रहा है, तो ग्राम पंचायत में कई बार प्रस्ताव देने के बाद भी सचिव सरपंच इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और ग्राम संगम टोला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ , भी ग्राम संगम टोला निवासी को नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदारों की लापरवाही से गांव पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। ग्राम पंचायत स्तर से विगत 10 सालों से ग्राम वासियों को एवं ग्राम के गरीब परिवार एवं युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है जिससे युवा परेशान हो रहे हैं। सरकार की हर योजना से ग्राम संगम टोला के ग्राम वासी वंचित हैं। संगम टोला के ग्रामीणों ने शासन एवं प्रशासन से संगम टोला तक रोड निर्माण कराए जाने एवं संगम टोला निवासी को शासन द्वारा चलाए जा रहे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग की है। ताकि ग्राम संगम टोला के ग्रामीणों का भी विकास हो सके।