डिंडौरी/शहपुरा| विकासखंड शहपुरा अंतर्गत मानिकपुर गांव रविवार को आंगनबाड़ी केंद्र में ईवीएम मशीन में मतदान करने को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है ईवीएम मशीन में मतदान करने को लेकर ट्रेनर्स के द्वारा ग्रामीणों को ईवीएम मशीन की तकनीकी जानकारी देते हुए मतदान करने को लेकर एलसीडी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया इस दौरान, हरि सिंह परस्ते जन शिक्षक,विनोद झारिया बीएलओ, राजेंद्र रजक सचिव,हेमलता तेकाम पटवारी, विनीता मरावी मोबिलाइजर, पप्पू प्रदीप झारिया, ब्रह्मानंद झारिया, शंकरलाल उसराठे, सुनील बागवान, शिवेंद्र सिंह मरावी, रीनू रजक,बसंत लाल कोटवार सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।
Previous Article(डिंडौरी) 05 वर्ष तक के बच्चों एवं छूटी हुई गर्भवती महिलाओं के लिए जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत तीन चरणों में टीकाकरण किया जायेगा….
Next Article(डिंडौरी) समनापुर टीआई के द्वारा पत्रकार पर झूठा मामला दर्ज करने के लगे आरोप:—पत्रकारों ने ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच कराने की रखी मांग….