डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। करंजिया के मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल में रविवार को अंकुर अभियान के तहत स्टाफ और स्टूडेंट्स ने फलदार, फूलदार और छायादार पौधे लगाकर पेड़ बनने तक संरक्षण करने का संकल्प लिया। पौधरोपण के लिए स्टाफ और स्टूडेंट्स खुद ही एक-एक पौधे लेकर आए थे। उन्होंने जिलेवासियों से नियमित तौर पर हरेभरे पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने की अपील की। पौधरोपण कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ से केशव प्रसाद तिवारी, कुलवंत सिंह पाटले, सचिन कुमार मरावी, ब्रजलाल कहार, सचिन कुमार गोयल, गणेश चंद्रवंशी, दुर्गेश कुमार यादव, तनुजा कुशरे, नेहा झरिया, अजय प्रधान सहित स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।