डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| कलेक्टर विकास मिश्रा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनुसनवाई में आवेदकों की शिकायतें सुनी। जनसुनवाई में जिले भर से 66 आवेदकों द्वारा अपनी विभिन्न शिकायतों के आवेदन प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर मिश्रा ने आवेदन पत्रों की सुनवाई करते हुए आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका, उनके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। उन्होंने सभी अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पत्रों का प्राथमिकता से समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आवेदनों पत्रों का निराकरण कर संबंधित आवेदकों को अवगत कराने को कहा है। इस दौरान एसडीएम डिंडौरी, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जनसुनवाई में केशलाल सिंगराम ग्राम सुनपुरी तहसील बजाग ने वाटरशेड द्वारा निर्मित तालाब के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने से उसके खेत में लगी धान की फसल वर्षा काल मे नष्ट होने का आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर मिश्रा ने तहसीलदार बजाग को शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए है। इसी तरह वाहन मालिक ।विजय कुमार ठाकुर एवं श्री गांधी वनवासी ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि 23 मई 2023 को जनजातीय कार्य विभाग डिंडौरी से तीन वाहन मुख्यमंत्री निवास भोपाल भेजे गए थे, जिनका भाड़ा का भुगतान नहीं हो पाया है। कलेक्टर मिश्रा ने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को उक्त शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए है। छैल बिहारी बांधव पिता बहोरन लाल बांधव निवासी ग्राम बरनई जनपद पंचायत करंजिया ने पंजाब नेशनल बैंक करंजिया के बैंक प्रबंधन द्वारा परेशान किये जाने से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किया। आवेदक ने केसीसी लोन आदेश जारी कराने की मांग की। उक्त शिकायत का निराकरण करने हेतु एलडीएम को निर्देश दिये गए हैं। परमा वनवासी पिता नसवा वनवासी ग्राम शाहपुर तहसील डिंडौरी ने अतिवर्षा से मकान गिर जाने पर मुआवजा राशि दिलाये जाने से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किया है। कलेक्टर मिश्रा ने तहसीलदार को शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए है।