(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी/शहपुरा। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ जिला डिंडोरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर एसडीएम शहपुरा को 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमे चौरा बांध के नहर की पाईप लीकेज एवं फटने के कारण लाखों लीटर पानी प्रतिदिन व्यर्थ बहता है इसलिए इसकी मरम्मत कारवाई जाए या पाइप लाइन बदली जाए साथ ही ग्राम लालपुर तक नहर की सफाई की कारवाई जाए इस मांग को लेकर पूर्व में जल संसाधन विभाग शहपुरा को छ: माह पहले अवगत करवा था लेकिन अभी तक कोई कार्य प्रारंभ नहीं हुआ अगर यही स्थिति रही तो बारिश के मौसम में नहर तक गाड़ी नहीं पहुच पाएगी जिसके कारण केनाल मरम्मत का कार्य नहीं हो पाएगा ।इसलिए नहर मरम्मत सात दिवस के अंदर प्रारंभ की जावें। इसी प्रकार बिलगड़ा बांध के किनारे भूमियां है जिसमें कृषक फसल बोते है परंतु सिंचाई लाइट व्यवस्था ना होने के कारण कृषक फसलों की सिंचाई नहीं कर पाते इसलिए बांध के किनारे किनारे पोल लगाकर विद्युत का संचार किया जाना आवश्यक है यह भी किसानों की मांग है ! इसी प्रकार जिला डिंडोरी के परिक्षेत्र में विभिन्न नहर हैं जो कि सिंचाई के लिए है परन्तु नहरों के केनाल टूटने के कारण कृषकों के खेतों तक केनाल से पानी नहीं जा पाता है जिसकी मरम्मत तथा सफाई कारवाई जाना आवश्यक है। इस ज्ञापान को लेकर भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू, जिलामंत्री अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू,अधिवक्ता लवकुश झारिया,अधिवक्ता अनुपम कुमार साहू, शिवकुमार साहू आदि ने ज्ञापन सौंपा।