— सुधारना करने पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश…
डिंडौरी/शहपुरा| कलेक्टर विकास मिश्रा एसडीएम शहपुरा काजल जावला के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रभास तेकाम तहसीलदार शहपुरा अमृतलाल धुर्वे ने चलित खाद्य प्रयोगशाला के द्वारा दिन सोमवार को शहपुरा तहसील में खाद्य पदार्थों की मौके पर जाकर जांच की गई इसके तहत शहपुरा के 16 प्रतिष्ठानों में जांच की गई एवं सैंपल लिया गया साथ ही निर्देश दिए गए। नगर में संचालित हिमांशु डेयरी एवं बाबा देवरी का निरीक्षण किया और दूध की जांच की गई दोनों डेयरी संचालकों को लाइसेंस बनाने के लिए निर्देशित किया गया इसके अलावा नगर की एक होटल में निरीक्षण के दौरान बहुत सारी कमियां मिली जिसके लिए होटल संचालक को नोटिस देकर सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि व्यवस्था में सुधारे अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।