डिंडौरी| जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मडियारास में “पेसा एक्ट” तहत ग्राम सभा का आयोजन आज दिनांक 28/12/2022 को किया गया जिसमें सबसे पहले ग्राम सभा का सभा अध्यक्ष चुना गया। ग्राम सभा की कार्रवाई प्रारम्भ की गई पेसा एक्ट के तहत ग्राम सचिव विजय ठाकुर मडियारास के द्वारा नियम निर्देशो को पढ़कर सुनाया गया ।जिसमें ग्राम पंचायत मडियारास के ग्रामीणों के द्वारा सर्वसम्मति से 7 सदस्यो का चयन किया गया। नियमानुसार ग्राम में निवासरत अनुसूचित जातियों/ अनुसूचित जनजातियों के एक तिहाई सदस्यो का चयन किया गया। वही अन्य जातियों के सदस्यो का भी चयन किया गया। इस प्रकार से सभी 7 सदस्य श्याम कुमार पिता सुपरित सिंह ,महेश प्रसाद पिता रंभा सिंह,लक्ष्मी पति गणेश सिंह , मुन्ना विश्वकर्मा पिता फागू सिंह,सोन सिंग पिता लालन सिंह , मनोज दुर्वासा पिता जलेब सिंह, सुनीता बाई पति संजय बिलगार चयन के समय हल्का पटवारी सत्यनानारायन साहू , ग्राम पंचायत के सभी सदस्य ,ग्राम पंचायत के सरपंच जुगरी बाई एवं ग्राम के ग्रामवासी उपस्थित रहे ।