डिंडौरी| समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत माधोपुर के ग्रामीणों ने विगत दिनों ग्राम पंचायत सचिव पर अनियमितताएं करने आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समनापुर के द्वारा कराया गया। जांच में विभिन्न योजनाओं के में बैगर निर्माण कार्य की फर्जी भुगतान करना पाया गया जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी समनापुर के द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम 1999 की नियम 4 के तहत ज्ञान सिंह दुर्वासा सचिव ग्राम पंचायत माधोपुर जनपद पंचायत समनापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया
आदेश पत्र अनुसार:-
पत्र क्रमांक/जंप शिकायत 2022/1683 समनापुर दिनांक 18/11/ 2022 में उल्लेख किया गया है कि सचिव ज्ञान सिंह दुर्वासा ग्राम पंचायत माधोपुर जनपद पंचायत समनापुर के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना, बीआरजीएफ योजना, एमजी नरेगा योजना एवं प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत अनियमितताएं की गई है जिस संबंध में जनपद पंचायत स्तरीय जांच दल बिशन सिंह उरेती अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जांच अधिकारी जनपद पंचायत समनापुर एवं प्रमोद सिंह परस्ते खंड पंचायत अधिकारी जांच अधिकारी जनपद पंचायत समनापुर के द्वारा प्रतिवेदन में संदीप (तत्कालीन ग्राम पंचायत में पदस्थ चपरासी) को ₹30000 स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत शौचालय निर्माण कराए बगैर ही रुपए 264000 रुपये जगदीश ठाकुर को स्टेशनरी हेतु राशि 10,000रुपये ,कुल राशि 304000 तीन लाख चार हजार का फर्जी भुगतान करना पाया गया है जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी समनापुर के द्वारा सचिव ज्ञान सिंह दुर्वासा को ग्राम पंचायत माधोपुर , जनपद पंचायत समनापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
Contents
डिंडौरी| समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत माधोपुर के ग्रामीणों ने विगत दिनों ग्राम पंचायत सचिव पर अनियमितताएं करने आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समनापुर के द्वारा कराया गया। जांच में विभिन्न योजनाओं के में बैगर निर्माण कार्य की फर्जी भुगतान करना पाया गया जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी समनापुर के द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम 1999 की नियम 4 के तहत ज्ञान सिंह दुर्वासा सचिव ग्राम पंचायत माधोपुर जनपद पंचायत समनापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गयाआदेश पत्र अनुसार:-पत्र क्रमांक/जंप शिकायत 2022/1683 समनापुर दिनांक 18/11/ 2022 में उल्लेख किया गया है कि सचिव ज्ञान सिंह दुर्वासा ग्राम पंचायत माधोपुर जनपद पंचायत समनापुर के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना, बीआरजीएफ योजना, एमजी नरेगा योजना एवं प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत अनियमितताएं की गई है जिस संबंध में जनपद पंचायत स्तरीय जांच दल बिशन सिंह उरेती अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जांच अधिकारी जनपद पंचायत समनापुर एवं प्रमोद सिंह परस्ते खंड पंचायत अधिकारी जांच अधिकारी जनपद पंचायत समनापुर के द्वारा प्रतिवेदन में संदीप (तत्कालीन ग्राम पंचायत में पदस्थ चपरासी) को ₹30000 स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत शौचालय निर्माण कराए बगैर ही रुपए 264000 रुपये जगदीश ठाकुर को स्टेशनरी हेतु राशि 10,000रुपये ,कुल राशि 304000 तीन लाख चार हजार का फर्जी भुगतान करना पाया गया है जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी समनापुर के द्वारा सचिव ज्ञान सिंह दुर्वासा को ग्राम पंचायत माधोपुर , जनपद पंचायत समनापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।