DindoriVideo

(डिंडौरी) ग्राम पंचायत रमपुरी में प्रधानमंत्री ड्रोन दीदी योजना का किया गया प्रचार-प्रसार….

डिण्डौरी/अमरपुर | जिले में कृषि उपसंचालक के द्वारा कृषि के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई “ड्रोन दीदी योजना” का जिले में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में स्व-सहायता समूह की भागीदारी बढ़ाना, महिला सशक्तिकरण एवं तकनीकी प्रौद्यौगिकी को बढ़ावा देना है। योजना के उद्देश्य की पूर्ति हेतु एन.एफ.एल. एवं कृषि विभाग के द्वारा सम्बद्ध से विकासखण्ड अमरपुर के ग्राम पंचायत रमपुरी में महिलाओं को ड्रोन प्रदर्शन करके दिखाया गया।

जिसमें खेतों में यूरिया, डी.ए.पी. एवं कीटनाशक का छिड़काव कम समय में किये जाने की उपयोगिता बताई गई। साथ ही योजनान्तर्गत पात्रता की शर्ते एवं अनुदान की जानकारी से कृषकों को अवगत कराया गया। वहीं ड्रोन प्रदर्शन के दौरान ग्राम सरपंच शांति धूमकेती साहित के ग्राम के अन्य महिला उपस्थित रही।

Back to top button