डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरी में ग्राम सभा का बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शासन के द्वारा दिये एजेंडे के अनुरूप सम्पन्न कराया गया साथ ही पैसा एक्ट अधिनियम के तहत ग्राम सभा का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ आदिवासी मतदाता से कराया गया । वही परमू सिंह मरावी को सर्व मत से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। ग्राम सभा के नोडल अधिकारी अमित नानोटे के द्वारा ग्राम सभा अध्यक्ष परमू सिंह , उपस्थित जनपद सदस्य कृष्ण कुमारी ,सरपंच शांति बाई उपसरपंच सेमसिंघ परस्ते को महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण करवाते हुए अध्यक्ष की अनुमति से ग्राम सभा का संचालन किया गया। ग्राम सभा बैठक में उपस्थित ग्रामीण जन को एजेंडा अनुसार चर्चा किया गया, जिसमे महिला बालविकास के सुपर वाइजर इंद्रा वति के द्वारा शासन के दिये एजेंडे पर लोगो को समझाइश दी गयी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मुद्दों पर सीएचओ वर्षा मानिकपुरी के द्वारा जानकारी दी गई। वही ग्रामीणों द्वारा नियमित स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की मांग की गई इसी तरह पंचायत विभाग से संबंधित सभी मुद्दों पर उपस्थित रोजगार सहायक अखलेश मिश्रा के द्वारा शासन की विभिन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई, साथ ही अपूर्ण प्रधान मंत्री आवास को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए अपील किया गया है, जिसमें ग्रामीण जन ने मांग की है कि प्राथमिकता से शाहपुर मार्ग से टिकरा टोला में सीसी रोड का निर्माण कराया जाए ताकि आवागमन में सुविधा हो सके।