मांगे पूरी नहीं हुई तो 20 मार्च से करेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल.….
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| मध्य प्रदेश सचिव/ ग्राम रोजगार सहायक,सहायक सचिव संगठन जनपद पंचायत अमरपुर, समनापुर, डिंडौरी, करंजिया समेत सभी जनपद के रोजगार सहायक 18 मार्च तक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश में रहने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र सौंपा है।
दिए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि मध्य प्रदेश पंचायत सहायक सचिव कर्मचारी संघ संगठन प्रदेश स्तर के आवाहन पर 16 मार्च से 18 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया है। आदेश के परिपालन में डिंडौरी जिले के सातों जनपद पंचायत के समस्त ग्राम रोजगार सहायक 18 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। उल्लेख किया गया है कि यदि इस बीच शासन द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मध्य प्रदेश के समस्त ग्राम रोजगार सहायक 20 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के विवश रहेगा।