डिंडौरी|ज्ञानेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय एवं देवदूत रक्तदान परिवार के भगवत यादव पवन बर्मन अतुल जैन लीला बनावल प्रतिभा श्याम के सहयोग से महाविद्यालय प्रांगण में रक्तदान परिवार के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के अध्ययनरत बी एड विद्यार्थियों के द्वारा40 यूनिट रक्तदान किया और बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया गया। महाविद्यालय स्टाफ डॉ रश्मि खंपरिया , विश्वजीत जी के किशन यादव, रितु धूरियां, जे पी गोस्वामी, सतीश चंदेल, संजय सभी ने रक्तदान करके छात्र छात्राओं को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया गया। महाविद्यालय देवदूत रक्तदान परिवार ज्ञानेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय स्टाप एवं विद्यार्थियों को देवदूतरक्तदान शिविर में उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आप सभी का हृदय से आभार एवं देवदूत रक्तदान परिवार आपका सहयोग के लिए आभारी है आगे भी आप से यही अपेक्षा करता है। ब्लड बैंक परिवार डिंडोरी लैब टेक्नीशियन मोहसिन परवेज, विवेक नामदेव स्टाफ नर्स संदीप परिहार जयश्री पटेल उपस्थित रहे।