डिंडौरी:-दवा व्यापारियों एवं सरकारी फार्मासिस्टओं  के द्वारा मनाई गई विश्व फार्मासिस्ट दिवस….

डिंडौरी:-दवा व्यापारियों एवं सरकारी फार्मासिस्टओं  के द्वारा मनाई गई विश्व फार्मासिस्ट दिवस….

डिंडौरी| विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य पर जिले के सभी फार्मासिस्ट द्वारा पूर्णा रेस्टोरेंट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी दवा व्यापारी एवं सरकारी फार्मासिस्ट उपस्थिति रहे। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथी के रुप में आये डिन्डौरी जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ रमेश सिंह मरावी एवं विशिष्ट अतिथी के रूप मे आये डॉ अमित द्विवेदी मेडिकल ऑफीसर के द्वारा दीप प्रज्जलित किया गया। वही सभी फार्मासिस्टो को वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे की बधाई दी साथ ही फार्मासिस्ट की भूमिका के बारे मे विसत्रत जानकारी दी गई। डिंडोरी फार्मासिस्ट संघ ने मांग की फार्मासिस्ट को देश मे डॉक्टर के अभाव के कारण काम पढ़े लिखे बंगाली एवं झोलाछाप जैसे लोगो के द्वारा आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ से बचाने हेतु फॉर्मा क्लीनिक के तहत निःशुल्क परामर्श केंद्र खोलने एवं आम जनता को परामर्श के साथ उच्च स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया करने की जिम्मेदारी सौंपी जाए। क्योंकि फार्मासिस्ट 4 साल का  बी. फार्म और 2 साल के एम. फार्म करके मेडिकल स्टोर खोलता और बाकी प्राइवेट व सरकारी नौकरी में जाता है। वही स्वास्थ्य विभाग में पीएचसी एवं सीएचसी में डॉक्टर के अभाव में एक फार्मासिस्ट द्वारा ही लोगो का ईलाज किया जाता है ऐसे ही जेल में पदस्थ फार्मासिस्ट द्वारा भी जेल में बंद कैदियों के ईलाज किया जाता है जैसे एमबीबीएस में डॉक्टर को फार्माकोलॉजी की पढ़ाई कराई जाती है वही एक फार्मासिस्ट को भी फार्माकोलॉजी, मेडिसिन केमिस्ट्री, एनाटोमी, फिजियोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी जैसे सभी विषय पढाये जाते है जोकि की किसी व्यक्ति के इलाज के लिए जरूरी है। जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष अनिल कुमार साहू, सचिव विपिन दाहिया एवम मीडिया प्रभारी मनोज कुमार दुर्वासा , प्रशांत पाठक संगठन मंत्री एवं जिले के सभी फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।

editor

Related Articles