डिंडौरी| दो बाइकों की आमने—सामने भिड़ंत से 03 लोग गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती….
Contents
डिंडौरी| दो बाइकों की आमने—सामने भिड़ंत से 03 लोग गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती….डिंडौरी| सिटी कोतवाली अंतर्गत जोगी टिकरिया के पास आज शाम लगभग 03 बजे दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत होने से 03 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक लाखो निवासी बाईक सवार अमित उम्र 30 वर्ष और पंडा टोला निवासी कृष्णा उम्र 17 वर्ष एक ही बाईक में शाहपुर से डिंडौरी की तरफ आ रहे थे और वही उमाशंकर उम्र 30 वर्ष मंडला निवासी डिंडोरी से शाहपुर की ओर जा रहा था तभी अचानक जोगिटिकरिया के पास दोनों बाईक सवार अनियंत्रित हो गए जिससे दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। घटना में दोनों बाइक में सवार तीनों लोगों को सिर ,पैर , पीठ ,हाथ और चेहरे में गंभीर चोट आई हैं जिन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां घायलों उपचार किया जा रहा है ।