डिण्डौरी,रामसहाय मर्दन| थाना बजाग क्षेत्र में विगत दिवस एक नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस कप्तान संजीव कुमार सिंहा द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लेते हुये थाना प्रभारी बजाग निरीक्षक एम.एस.धुर्वे जिन्होंने गंभीर अपराध में स्वंय रूचि न लेकर अपराध पंजीबद्ध नहीं किया
और न ही तत्समय वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया महिला संबंधी अपराध पंजीबद्ध करने में थाना प्रभारी द्वारा गंभीर लापरवाही बरती गई। उक्त मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक एम.एस.धुर्वे को तत्काल प्रभाव से लाईन अटैच किया गया।
Previous Article(डिंडौरी) बैगा चक क्षेत्र ग्राम गौराकन्हारी में रेवा प्रोजेक्ट के तहत विशाल स्वास्थ्य कैंप हुआ आयोजित…
Next Articleजबलपुर मे इंडियन इंजीनियरिंग कांग्रेस का आयोजन 27दिसम्बर से प्रसिद्ध इंजीनियर एंव डिफेंस साइंटिस्ट डा.सुधीर मिश्रा सहित देश विदेश के प्रख्यात इंजीनियर लेंगे हिस्सा