(डिंडौरी) मतगणना के दौरान गोपनीयता भंग करने पर होगी जेल व जुर्माना! डिंडौरी विधानसभा की 23 तो शहपुरा विधानसभा की 24 राउंड में पूरी होगी मतगणना:— कलेक्टर विकास मिश्रा
Contents
(डिंडौरी) मतगणना के दौरान गोपनीयता भंग करने पर होगी जेल व जुर्माना! डिंडौरी विधानसभा की 23 तो शहपुरा विधानसभा की 24 राउंड में पूरी होगी मतगणना:— कलेक्टर विकास मिश्राडिंडौरी रामसहाय मर्दन। जिले के अमरपुर विकासखण्ड अंर्तगत शासकीय उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय सिधौली मोहगांव में पालक शिक्षा संघ ने प्रभारी प्रचार्य पर बिना बैठक गोपनीय रूप से शिक्षक भर्ती करने के आरोप लगाए है। गौरतलब यह है कि पालक शिक्षा संघ के द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अमरपुर से शिकायत की गई है। बता दे कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से की गई शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया हैकि शासकीय उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय सिधौली मोहगांव प्रभारी प्रचार्य यंशवत मरावी के द्वारा विगत दिनों आदर्श आचार सहिंता प्रदेश में लागू होने के बावजूद शीसकीय उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय सिधौली मोहगांव में प्रयोगशाला सहायक अतिथ शिक्षक की भर्ती बिना पालक शिक्षा संघ की बैठक के गोपनीय रूप से किया गया हैं। आरोप है कि इसके पूर्व में भी प्रभारी प्रचार्य यंशवत मरावी के द्वारा एक ही परिवार के तीन सदस्यों को अतिथि शिक्षक के पद में बिना पालक शिक्षा संघ की बैठक के नियमों को तक में रखकर गोपनीय रूप से भर्ती किया गया है। बिना पालक शिक्षा संघ ने उक्त मामले पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से बिना जानकारी केे गोपनीय रूप से की गई अतिथि शिक्षक को निरास्त कर उचित रूप से नियमानुसार भर्ती कराने मांग की है।
डिंडौरी रामसहाय मर्दन। जिले के अमरपुर विकासखण्ड अंर्तगत शासकीय उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय सिधौली मोहगांव में पालक शिक्षा संघ ने प्रभारी प्रचार्य पर बिना बैठक गोपनीय रूप से शिक्षक भर्ती करने के आरोप लगाए है। गौरतलब यह है कि पालक शिक्षा संघ के द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अमरपुर से शिकायत की गई है। बता दे कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से की गई शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है
कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय सिधौली मोहगांव प्रभारी प्रचार्य यंशवत मरावी के द्वारा विगत दिनों आदर्श आचार सहिंता प्रदेश में लागू होने के बावजूद शीसकीय उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय सिधौली मोहगांव में प्रयोगशाला सहायक अतिथ शिक्षक की भर्ती बिना पालक शिक्षा संघ की बैठक के गोपनीय रूप से किया गया हैं। आरोप है कि इसके पूर्व में भी प्रभारी प्रचार्य यंशवत मरावी के द्वारा एक ही परिवार के तीन सदस्यों को अतिथि शिक्षक के पद में बिना पालक शिक्षा संघ की बैठक के नियमों को तक में रखकर गोपनीय रूप से भर्ती किया गया है। बिना पालक शिक्षा संघ ने उक्त मामले पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से बिना जानकारी केे गोपनीय रूप से की गई अतिथि शिक्षक को निरास्त कर उचित रूप से नियमानुसार भर्ती कराने मांग की है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय सिधौली मोहगांव में पालक शिक्षा संघ के बिना सहमहित के प्रभारी प्रचार्य के द्वारा प्रयोगशाला सहायक अतिथि शिक्षक भर्ती किया गया है , जो गलत है।
सत्येंद्र नागेश्वर, पालक शिक्षा संघ अध्यक्ष सिधौली मोहगांव।
मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार है मेरे द्वारा कोई अतिथि शिक्षक की भर्ती नहीं की गई।
प्रभारी प्रचार्य यंशवत मरावी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय सिधौली मोहगांव