(डिंडौरी) पैड एवं फेक न्यूज की निगरानी के लिए MCMC का गठन….

(डिंडौरी) पैड एवं फेक न्यूज की निगरानी के लिए MCMC का गठन….

डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एमसीएमसी पैड न्यूज एवं फेक न्यूज की भी निगरानी करेगी। सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया की भी निगरानी करेगी। साथ ही असत्य एवं भ्रामक खबरों का भी खंडन करेगी। बैठक में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी को अपने सोशल मीडिया आकाउंट की जानकारी भी देनी होगी। इनके द्वारा किये गये व्यय की भी जानकारी अनिवार्य रूप से देनी होगी। इसके लिए निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी बैंक खाते की भी जानकारी प्रदान करनी होगी। बैठक में प्रतिनिधियों को अनुमोदित रेट चार्ट भी प्रदान किये गये। साथ ही अभ्यर्थी को उस पर दर्ज आपराधिक मामलों का भी प्रकाशन करवाना होगा। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा विधानसभावार कलर कोड भी लाटरी सिस्टम से निकाल कर निर्धारित किये गये।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि निर्विघ्न, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी संबंधित पक्षों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की प्रत्येक गतिविधि, राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों के चुनावी खर्च, आदर्श आचार संहिता की पालन आदि पर पैनी नजर रहेगी। ऐसे में सभी से अपेक्षा की जाती है कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरसः पालन किये जाए।

editor

Related Articles