डिंडौरी/शहपुरा:- म. प्र. जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में विकासखंड शहपुरा के ग्राम ढोंढ़ा,बिलगड़ा बांध पर 5 आम के पौधे का पौधारोपण किया गया। जन अभियान परिषद से विकास खण्ड समन्वयक डॉ. नीलेश्वरी वैश्य, कल्पना मार्को, राजाराम साहू एवं भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू उपस्थित रहे।