◆ अधिवक्ता फलेन्द्र चंदेल भारतीय किसान संघ के विकास खण्ड अध्यक्ष बने
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|भारतीय किसान संघ विकासखंड समनापुर में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भारतीय किसान संघ जिला डिंडौरी के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने किया । बैठक में विकासखंड समनापुर के संघ कार्यकारणी का समीक्षा किया साथ ही समनापुर के नवीन अध्यक्ष अधिवक्ता फलेन्द्र चंदेल को चयनित किया गया ।इस बीच उपस्थित किसानों को संघ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए एवं 20,21 अगस्त जिला डिंडौरी में होने बाले अभ्यास वर्ग के बारे में जानकारी दिया गया । इस बैठक में भारतीय किसान संघ डिंडौरी जिलामंत्री अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू,उपाध्यक्ष खमोद चंदेल, डिंडौरी तहसील अध्यक्ष अधिवक्ता हर्ष गुप्ता, शहपुरा मीडिया प्रभारी बसंत कुमार उद्दे, भ.ज.प. मण्डल अध्यक्ष हेमसिंह राजपूत,ग्राम अध्यक्ष रामेश्वर सिंह गौतम, जयंत कुमार हथेश,मेवा पाठक,होम सिंह ठाकुर,सोहन साहू, जयसिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।