स्टॉक में अंतर पाया गया,वसूली की कार्रवाई प्रस्तावित की गई
डिंडौरी/शहपुरा| अनुविभागीय अधिकारी राजस्व काजल जावला ने गुरुवार के दिन मानिकपुर स्थित मर्यादित सोसाइटी उचित मूल्य की दुकान के निरीक्षण किया तो उनमें के अनियमितता पाई गई जिसके बाद एसडीएम ने स्टॉक रजिस्टर व अन्य की जांच की तो रजिस्टर में लिखे स्टॉक व मौजूद स्टॉक में अंतर पाया रिकार्ड के अनुसार 15 क्विंटल चावल ,3 क्विंटल गेंहू का अंतर पाया गया, जिसके बाद एसडीएम ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जयंत असराटी को बाजार भाव के अनुरूप वसूली की कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश दिये साथ ही उपस्थित ग्रामीणों से राशन मिलने के बारे में जानकारी ली ।