भगवती मानव कल्याण संगठन ने किया कार्यक्रम का आयोजन…
डिंडौरी| भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक माह की भांति इस माह के द्वितीय रविवार को जबलपुर बायपास रोड अम्बे राइस मिल के पास दरबार मैरिज गार्डन डिंडौरी में महाआरती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
महाआरती समापन में सैकड़ों की संख्या में नए मां भक्तों ने संगठन से जुड़कर नशामुक्त, मांसाहार मुक्त, एवं चरित्रवान जीवन जीने का संकल्प लेते हुए आजीवन जुड़कर कार्य करने का संकल्प लिए, समापन क्रम में भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा डिंडौरी के जिला उपाध्यक्ष डीमन सिंह उईके ने कहा कि गुरुवर के बताए रास्ते में चलकर आप अपने जीवन को बहुत बदल सकते यदि सुबह शाम की नित्य साधना करते तो निश्चित रूप से गुरुवर के चिंतन में रहते है, गुरूवर के द्वारा पांच साधना क्रम बताया गया है उसके अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता है इसका परिणाम है बड़े बड़े घटना छोटा रूप लेकर निकल जाती है।
चिंतन के अगली कड़ी में संगठन अध्यक्ष राधेश्याम राठौर ने कहा कि सभी को मेहनत करने की आवश्यकता है और समाज के बीच जाकर नशामुक्त अभियान को ओर अधिक तीव्र गति देना चाहिए जिससे गांव का गांव नशामुक्त हो सके। इस प्रकार सचिव मनीराम परस्ते ने आगामी होने वाले जनजागरण कार्यक्रम की जानकारी दिया ओर पार्टी अध्यक्ष चंद्रसिंह कुशराम ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। अंत में शक्ति जल और प्रसाद का वितरण करते हुए शंखनाद के कार्यक्रम का समापन किए।
