डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। शहपुरा। भारतीय किसान संघ, देवदूत रक्तदान परिवार और डीएसएसएममपी के संयुक्त तत्त्वाधान में मोटू भैया(किशोर गुलवानी) की स्मृति में आज रविवार को मुक्ति धाम शहपुरा में वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में शहपुरा तहसील में अलग अलग संगठन द्वारा लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है। आज तहसील के 3 संघ एकसाथ होकर शहपुरा के अलग अलग संगठन के संरक्षक परम् सम्माननीय मोटू भैया(किशोर गुलवानी) की याद में आज वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बहुत अच्छा काम किया है। इसी तरह सभी लोग,सभी संघ पर्यावरण की दिशा में काम करें जिससे पर्यावरण सुरक्षित और संरक्षित हो सके और आज के अनेक समस्या की जड़ में सुधार हो सके। पर्यावरण संरक्षण करने की दिशा में आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में देवदूत परिवार के अध्यक्ष कैलाश सोनी,भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू,धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति(डीएसएस एमपी)के सचिव अधिवक्ता निर्मल साहू, पटवारी संघ के जिला सचिव सोहन साहू, योग शिक्षक ब्रजविहारी साहू,नगर के सम्माननीय समाज सेवी सतेंद्र जैन,बलभद्र साहू,संजीव साहू,दीपक गुप्ता,मोनू अग्रवाल, अश्वनी साहू,निखिल गुलवानी,रामकिशोर सोनी सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।