डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों से चयनित 94 तीर्थ यात्री 27 सितंबर 2023 को जगन्नाथ पुरी के लिए रवाना होंगे। जिसमें विकासखण्ड अमरपुर से 04, बजाग से 05, डिंडौरी से 21, करंजिया से 02, मेंहदवानी से 04, समनापुर से 41 और शहपुरा से 17 सभी चयनित तीर्थयात्री शामिल हैं। सभी चयनित तीर्थयात्रियो को अपने ऑरिजनल आधार कार्ड के साथ 27 सितंबर 2023 को प्रातः 11 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचना होगा।
